Site icon Groundzeronews

*दुर्गा पंडाल से दर्शन कर युवती पैदल अपने घर वापस जा रही थी, आरोपी ने बाइक पर युवती को बिठाकर उसके घर ना ले जाकर नहर मार्ग पर सूने स्थान पर ले गया। नहर के पास ले जाकर मजदूरी करने वाली युवती के साथ किया दुष्कर्म….*

कोतबा/जशपुर। चौकी क्षेत्र में कोतबा दुर्गा पंडाल से देर रात को पैदल अपने घर लौट रही एक युवती को बाइक पर लिफ्ट देकर उसके पहचान वाले युवक ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतबा चौकी क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती 12 अक्टूबर को कोतबा दुर्गा पंडाल से रात करीब 9 बजे पैदल अपने घर वापस जा रही थी। उसी दौरान रास्ते में बाइक अड़ा कर रोगबहार निवासी पृथ्वीराज चौहान ने युवती को देखकर बाइक रोकी और घर छोड़ देने की बात कही। युवती पेशे से रेजा थी। जो मजदूरी का कार्य करती थी। आरोपी युवक पृथ्वीराज चौहान राजमिस्त्री का काम करता था, जो स्थानीय स्तर पर एक साथ कार्य करने से पूर्व से परिचित थे। इसलिए वह उसके साथ बैठ गई। आरोपी बाइक पर युवती को बिठाकर उसके घर ना ले जाकर पतराटोली नहर मार्ग पर सूने स्थान पर ले गया। एक नहर के पास ले जाकर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती चीखती चिलाती रोती रही लेकिन आरोपी जबरन दुष्कर्म को अंजाम दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। युवती को घटनास्थल पर छोड़कर आरोपी बाइक पर बैठकर चला गया। घटना के बाद युवती रोते हुए घर पहुंची। वहां पहुंचकर उसने घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी। बदनामी के डर से युवती के परिवार वालों ने तत्काल घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। पर 15 अक्टूबर को युवती अपने परिवार वालों के साथ चौकी पहुंची और घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी। युवती की लिखित शिकायत पर कोतबा चौकी प्रभारी चंद्रप्रकाश त्रिपाठी त्वरित जाँच कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना के संदर्भ में चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी कोतबा ने बताया कि पीड़िता युवती व परिजनों से प्राप्त शिकायत पर जाँच कार्यवाही करते हुए धारा 376,506 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी आरोपी घटना दिनाँक से फरार था मुखबिर से प्राप्त सूचना पर घर मे दबिश दे कर आरोपी युवक पृथ्वीराज चौहान को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Exit mobile version