जशपुरनगर. सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे शहर के करबला रोड स्थित कब्रिस्तान के पास अचानक बिजली के तार में स्पार्किंग होने लगी, लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही एक साथ कई मीटर दूर तक तार में स्पार्किंग हुई और करंट प्रवाहित तार व्यस्त रोड में गिर पड़ी। इससे जशपुर से टिकैतगंज जाने वाले मार्ग में आवागमन कुछ क्षण के लिए अवरुद्ध हो गया। मोहल्ले वासी घरों से बाहर निकलकर आने – जाने वाले लोगों को आगाह करने लगे। इसी बीच एसपी को इस घटना की सूचना ग्राउंड जीरो के संपादक विक्रांत पाठक द्वारा दी गई। उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग से संपर्क कर विद्युत प्रवाह बंद करवाया। तत्काल ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इधर, ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई थी। जिसे बुझाया गया। ख़बर लिखे जाने तक विभाग की टीम सुधार कार्य कर रही थी।
*व्यस्त रोड पर बिजली का हाई वोल्टेज तार जलकर गिरा, बाल – बाल बचे राहगीर, शहर के इस मोहल्ले की घटना, सूचना पर एसपी हुए तत्काल सक्रिय…जानिए पूरा मामला*
