Site icon Groundzeronews

*The impact of the news of Ground Zero News:- पंचायत के कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव को सीईओ ने हटाया, ग्रामीणों ने लगाया था 1 माह से लगातार अनुपस्थित रहने का आरोप, ग्रामीणों के कार्य हो रहे थे प्रभावित, पढ़िए पूरी खबर…..*

बगीचा/जशपुर। बगीचा विकासखंड अंतर्गत कलिया पंचायत में सचिव की मनमानी पर लामबंद ग्रामीणों की शिकायत को जनपद पंचायत सीईओ विनोद सिंह ने गंभीरता से लिया है। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जनपद पंचायत सीईओ ने कलिया में पदस्थ सचिव देवाधी यादव को पंचायत से हटाकर जनपद कार्यालय में अटैच कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले ही बड़ी संख्या में भूमिहीन किसानों ने पंचायत कार्यालय में हंगामा करते हुए ग्राउंड जीरो न्यूज़ को अपनी समस्या बताई थी। ग्रामीणों ने बताया था कि भूमिहीन कृषकों को मिलने वाले लाभ के लिए उनके द्वारा आवेदन दिए गए हैं लेकिन सचिव की अनुपस्थिति के कारण उनके आवेदन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो रही है। ग्राउंड जीरो ई न्यूज़ में खबर प्रकाशित होने पर सीईओ विनोद सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने की बात कही थी, जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा भी मामले में लिखित शिकायत की गई।
मामले में कार्यवाही करते हुए अपने आदेश में जनपद पंचायत सीईओ ने लिखा है कि एतद द्वारा ग्राम पंचायत कलिया के ग्रामवासियों द्वारा शिकायत पत्र प्रस्तुत कर लेख किया गया है कि सचिव देवाधी यादव सचिव द्वारा विगत एक माह से अनुपस्थित है जिसके कारण ग्रा.पं. का कार्य बाधित होने के कारण कई कठिनाई होना उल्लेख किया गया है , इनके द्वारा कार्य में रूची नहीं लेने के कारण जनपद पंचायत कार्यालय में संलग्न किया जाता है , तथा महाबीर प्रसाद राज सचिव को ग्राम पंचायत गायलुगा को अपने मूल कार्य के अतिरिक्त ग्रा.पं. कलिया में अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

Exit mobile version