Site icon Groundzeronews

*जिले में गहराया भ्रष्टाचार का मुद्दा…एक साल बाद भी मनरेगा में हुये घोटाले पर कार्यवाही नही होने से भड़के ग्रामीणों ने अपनाया अब आंदोलन का रुख…तहसीलदार को दी आंदोलन की सूचना,जिला पँचायत के इन अधिकारियों पर भी लगा गम्भीर आरोप…देखिये वीडियो।*

मनरेगा में हुये घोटाले से नाराज ग्रामीणों ने जिला पंचायत के अधिकारियो पर लगाया गंभीर आरोप

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील से खबर निकल कर आ रही है जहां भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अब आंदोलन का रुख बख्तियार कर लिया है।आपको बता दें कि ग्राम पंचायत कमारिमा में लगभग बीते एक साल से मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर ग्रामीण लगातार विरोध दर्ज कराते हुए दिख रहे हैं।जहां पूर्व में ही ग्रामीणों ने ग्राम सभा मे मनरेगा में बिना कार्य किये ही लाखों रुपये पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा फर्जी रूप से आहरण करने और जनपद पंचायत बगीचा द्वारा नाबालिक बच्चों का जॉब कार्ड बना कर फर्जी हाजरी भर कर राशि का आहरण करना जैसे मुद्दे पर काफी विवाद भी हुआ था।जिसमें ग्राम पंचायत में सोशल आडिट करने आये ऑडिटरों ने भी लाखों रुपये का घोटाला होने की बात सबके सामने बताई थी।जिसे हमने हमारे ग्राउंड जीरो न्यूज में प्राथमिकता से उठाया भी था।जिसके बाद कलेक्टर जशपुर ने जांच टीम बना कर कमारिमा पंचायत में मनरेगा की जांच का आदेश देते हुए एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन पेश करने आदेश जारी किया था।फिर भी आज लगभग कई महीनों बीत जाने के बाद भी जांच की समुचित कार्यवाही अधर में ही लटका हुआ है।

वहीं अब कमारिमा पंचायत के ग्रामीणों ने भी कमर कस लिया है और तहसील मुख्यालय सन्ना के बस स्टैंड में इन मुद्दों को लेकर 4 मार्च को आंदोलन धरना प्रदर्शन करने की सूचना ग्रामीणों ने भी तहसीलदार सन्ना को दे दिया है।जिसमें हजारों ग्रामीणों के सामिल होने की आशंका जताई जा रही है।कमारिमा पंचायत के ग्रामीणों ने जनपद पंचायत के आलाधिकारियों के साथ साथ जिला पंचायत के सीईओ पर भी गम्भीर आरोप थोपते हुए कहा कि कमारिमा पंचायत में हुए इन घोटाले भ्रष्टाचार में सबकी मिलीभगत है,यही कारण है कि अब तक सबूत इकट्ठा होने के बाद भी कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने आगे कहा कि हम ग्रामीण शासन- प्रशासन के रवैये से छुब्ध होकर धरना प्रदर्शन करना तय किये हैं।

*हमने जब ग्राउंड जीरो न्यूज के माध्यम से जिला पंचायत सीईओ के.एस.मण्डावी से कमारिमा पंचायत में हुए भ्रष्टाचार के मामले में कार्यवाही को लेकर सवाल किया तो जांच चलने की बात कहते हुये फोन काट दिये।*

Exit mobile version