जशपुरनगर:-आज सुबह जशपुर जिले का अधिकांश इलाका बर्फ की सफेद चादर से लिपटा हुआ दिखा जहां जशपुर के पंडरा पाठ में तापमान शून्य से नीचे चला गया वहीं जशपुर शहर के गौरव पथ के चारो ओर सफेद बर्फ की चादर बिछी हुई थी ,स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कभी जशपुर के लिए ऐसा मौसम आम था किंतु लगातार जंगलो की कटाई के कारण जशपुर का मौसम गम्भीर रूप से प्रभावित हुआ है।बहरहाल जशपुर में मौसम के बदलाव से स्थानीय लोगो मे खुशी देखी जा रही है। उम्मीद है कि आने वाले समय मे जशपुर के मौसम को देखने देश भर के पर्यटक आएंगे ।
आपको बता दें कि अभी दो तीन दिनों से बादल छाये हुये थे.बादल छटने के बाद तापमान में भारी गिरावट आई है.जिससे मौसम साफ हुआ हैं. और ठंड ने तेजी से दस्तक दी है।
देखिए आज के चित्र गौरव पथ के आसपास का..!
*ठंड की दस्तक:-जशपुरांचल में लुढ़का पारा,बिछने लगी बर्फ की चादर,साल का सबसे न्यूनतम तापमान पर रहा शहर..देखिये वीडियो!*
