Site icon Groundzeronews

*देव पब्लिक स्कूल किड्स सेक्शन जशपुर के नन्हे-मुन्नों ने लिया वनभोज का आनंद, एथेनिक रिसोर्ट गए शैक्षणिक भ्रमण में*

IMG 20251213 163009

जशपुरनगर। यहां के देव पब्लिक स्कूल किड्स सेक्शन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार को एक यादगार एवं आनंदमय वनभोज का आयोजन किया गया। यह वनभोज बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए प्रकृति के सान्निध्य में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने खूब मस्ती की और नए अनुभव प्राप्त किए।

सुबह उत्साह और उमंग से भरे बच्चे अपने शिक्षकों के साथ निर्धारित स्थल के लिए रवाना हुए। बस यात्रा के दौरान बच्चों ने गीत गाए, ताली बजाई और पूरे रास्ते खुशी से चहकते नजर आए। वनभोज स्थल पर पहुंचते ही बच्चों का स्वागत हरियाली, खुले वातावरण और स्वच्छ प्रकृति ने किया। बच्चों के चेहरों पर उत्सुकता और आनंद साफ झलक रहा था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और बच्चों के लिए हल्के व्यायाम से हुई, जिससे वे तरोताजा महसूस कर सकें। इसके पश्चात शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न खेलों और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। रस्साकशी, गेंद खेल, दौड़ प्रतियोगिता, समूह नृत्य और संगीत गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इन खेलों के माध्यम से बच्चों में टीमवर्क, सहयोग और अनुशासन की भावना विकसित हुई।

वनभोज के दौरान बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के लिए उन्हें पेड़-पौधों, फूलों और पक्षियों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी गई। शिक्षिकाओं ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाते हुए स्वच्छता और प्रकृति से प्रेम करने की सीख दी। बच्चों ने प्रकृति के बीच बैठकर भोजन किया, जो उनके लिए एक नया और आनंददायक अनुभव रहा।

भोजन के बाद बच्चों ने खुली जगह में स्वतंत्र रूप से खेलकूद किया। कुछ ने मित्रों के साथ दौड़-भाग कर मस्ती की। शिक्षकों की सतत निगरानी में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और व्यवस्था बनी रही।

विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण और वनभोज बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।

विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा इससे बच्चे पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करते हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उप एकेडमिक प्राचार्य मालविका डेगवेकर किड्स सेक्शन के कॉर्डिनेटर और सभी शिक्षकों और सहयोगी कर्मचारियों की सराहना की।

Exit mobile version