दुर्ग/जशपुर। देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित छत्तीसगढ़ की पंडवानी गायिका तीजन बाई बीते कुछ समय से पैरालिसिस की समस्या से जूझ रहीं हैं। उनके सेहत पर लगातार नज़र रखी जा रही है। उनके स्वास्थ की नियमित जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट और एएनएम की ड्यूटी लगाई है। 17 सितंबर को ही इसका आदेश दुर्ग के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया है। ज्ञात हो कि तीजन बाई एक साल से लकवे से पीड़ित हैं और गनियारी स्थित अपने निवास में ही रहकर उपचार करवा रही हैं।