दोकडा,जशपुर। चौकी दोकड़ा क्षेत्र निवासी प्रार्थी 55 वर्षीय व्यक्ति एवं एक अन्य महिला साथ में दिनांक 13.09.2021 को चौकी दोकड़ा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराये कि दिनांक 10.09.2021 को प्रातः करीब 09 बजे इनकी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष एवं उसकी सहेली उम्र 16 वर्ष 03 माह की है, दोनों वर्तमान में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत हैं। उक्त दोनों नाबालिग लड़कियां अपने-अपने घर में कक्षा 9 वीं का अंकसूची लाने स्कूल जा रहे हैं कहकर घर से निकले, जो शाम रात तक वापस घर नहीं आये, तब इन्हें पड़ोस, आस-पास के गांव में एवं अपने रिश्तेदारों के यहां पता-तलाश किये, उक्त दोनों नाबालिग लड़कियों का कहीं पता नहीं चला, कोई अज्ञात व्यक्ति इनकी नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसला कर कहीं ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में गुम इंसान क्र. 29, 30/2021 पंजीबद्ध किया गया एवं अपराध क्र. 111/21 धारा 363 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल से अपहृत नाबालिग लड़कियों के गुजरात में होने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर टीम द्वारा अपहृता के परिजनों के साथ गुजरात जाकर दिनांक 19.09.2021 को *छत्राल जिला अहमदाबाद (गुजरात)* से उक्त दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर वापस चौकी दोकड़ा लाकर गुम इंसान दस्तयाब किया गया। दोनों नाबालिग अपहृता से पूछताछ करने पर बंदचुंआ निवासी एक महिला एवं उसके साथी द्वारा काम के एवज में ज्यादा पैसा मिलने का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाना बताये हैं।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं अपहृता की बरामदगी करने में स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर. 213 लक्ष्मण सिंह, आर. 516 जयप्रताप एक्का, म.आर. 743 शारदा नाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही।