Site icon Groundzeronews

*सरोकार:– नगर वासियों ने सजग नागरिक का दिया परिचय, नगर के विभिन्न चौक चौराहों में स्वयं की राशि से चौक चौराहों में लगाए सीसीटीवी कैमरे, पुलिस ने भी इस कार्य की सराहना करते हुए लोगों से सीसीटीवी ………….*

 

जशपुरनगर।दिनांक 06.02.2022 को व्यवसायी श्री मुकेश कुमार जैन एवं विनोद कुमार जैन कालेज रोड जशपुर के द्वारा जिम्मेदार एवं सजग नागरिक का परिचय देते हुये अपने निजी खर्च से भागलपुर चौक एवं पुलिस लाईन जशपुर के सामने सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाया गया है। उक्त लगाये कैमरा से सड़कों पर आने-जाने वालों की निगरानी रखी जा सकगी एवं अपराधिक तत्व दूर रहेंगें। जशपुर पुलिस द्वारा उक्त व्यवसायी के कार्यों की सराहना की जा रही है एवं अन्य नागरिकों से अपील की जाती है कि अपने प्रतिष्ठान/महत्वपूर्ण जगहों में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगवायें जिससे निगरानी रख कर अपराध नियंत्रण किया जा सके।

Exit mobile version