Site icon Groundzeronews

*आकाशिय ब्रजपात से एक बार फिर थर्राया पाठ क्षेत्र,एक ही दिन में दो जगहों पर एक साथ गाज गिरने से हुई दो की मौत,खेत मे गये काम करने और दूसरे दिन झुलसा मिला शव …तड़ित चालक नही लगने पर लागातार जा रही ग्रामीणों की जान,शासन प्रशासन के झूठे वादें और झूठे आश्वाशन पर उठ रहे सवाल,साल भर पहले विधायक ने भी….पढिये पूरी खबर*

IMG 20230928 WA0317

 

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना पाठ क्षेत्र से एक बार फिर बड़ी खबर निकल कर आ रही जहां बताया जा रहा है कि बीते दिन दो अलग अलग जगहों पर आकाशिय ब्रजपात के गिरने से एक महिला समेत एक युवक की मौत हो गयी है।बता दें कि बीते मंगलवार को सन्ना थाना क्षेत्र के बिसौड़ी तुतटोली गांव का 31 वर्षीय कार्तिक उराँव पिता सुखना उराँव गांव में ही गाय बैल चराने गया था वहीं उसी दिन सन्ना थाना क्षेत्र के ही गुरगुरी गाँव की एक महिला सावित्री बाई पति तिलक साय उम्र 40 वर्ष अपने खेत मे घास निकाई करने गयी थी और फिर दोनों ही उस दिन जब घर वापस नहीं आये और ग्रामीण दूसरे दिन बुधवार को उन्हें ढूंढना शुरू किए तो वह महिला का शव खेत मे पूरी तरह आकाशिय गाज के चपेट में आ कर झुलसा हुआ मिला वहीं गाय बैल चराने गये युवक का भी गाज से बुरी तरह झुलसा शव डाँड़ में मिला।जिसके बाद दोनों ही गाँव के ग्रामीणों ने इसकी सूचना सन्ना थाना की पुलिस को दिया जिसके बाद तत्काल पुलिस घटना स्थल पहुंच कर जांच किया और दोनों ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

इन सभी घटनाओं के बाद शासन प्रशासन पर ग्रामीणों के द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे हैं और तड़ित चालक लगाने के नाम पर झूठा आश्वाशन और झूठा वादा से ग्रामीणों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है।आपको बता दें कि बीते वर्ष सन्ना के साप्ताहिक बाजार में आकाशिय गाज से तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी थी जिसके मौके पर पहुंचे विधायक विनय भगत से तड़ित चालक लगाने की सवाल किया गया था तो विधायक ने आश्वाशन देते हुए कहा था कि पाठ क्षेत्र के सभी जगहों पर जल्द ही तड़ित चालक लगवा दिया जायेगा जिसके कुछ दिन बाद बगीचा ब्लाक के ही बुर्जुडीह गांव के बाजार में भी आकाशिय गाज के चपेट में आने से चार की मौत हो गई थी वहिं कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे।आपको बता दें कि ऐसेही दर्जनों घटना पाठ क्षेत्र में लागातार घट रही है आपका बता दें कि बीते 14 दिन पूर्व ही सन्ना खेल मैदान में फुटबॉल मैच देखने गये सन्ना के एक बालक पर ही गाज गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गयी थी जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सन्ना बंद करा के पुरजोर विरोध भी किया गया था और तड़ित चालक लगवाने की मांग की गई थी जिसके बाद बगीचा एसडीएम के द्वारा सन्ना के सभी सार्वजनिक जगहों पर जल्द ही तड़ित चालक लगवाने की आश्वाशन दे कर माहौल शान्त कराया गया था।परन्तु सन्ना में महज एक कन्या होस्टल में तड़ित चालक लगाया गया और बाकी जगहों पर मात्र सर्वे करा के छोड़ दिया गया है।जिससे भी ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है और स्थानीय जशपुर विधायक विनय भगत के अलावा प्रशासन के प्रति भी नाराजगी जाहिर किया जा रहा है।

Exit mobile version