Site icon Groundzeronews

*जशपुर सहित पूरे प्रदेश में सड़को की ऐसी बदहाली जनता ने कभी नही देखी,भाजपा पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांकें कांग्रेसी,कमीशन के चक्कर मे बाधित कर रहें है सड़क निर्माण……….इतने की लागत से होगा एनएच की रिपेयरिंग………….*

IMG 20221004 111640

जशपुरनगर।कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर,कांग्रेस द्वारा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय के बगिया स्थित आवास का घेराव करने की घोषणा के बाद,सड़क की बदहाली को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है। पार्टी के जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ने जारी किए गए एक बयान में कहा कि भाजपा की ओर ऊंगली उठाने से पहले कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। जशपुर सहित पूरे प्रदेश की सड़कों की हालत इतनी बदतर हो गई है कि लोगो को सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए ईश्वर से गुहार लगानी पड़ रही है। जशपुर जिले में कांग्रेसी स्वयं ही सड़क निर्माण के कार्य को कमीशन खोरी के चक्कर मे बाधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुनकुरी से तपकरा,बन्दरचुवा से फरसाबहार,दमेरा चराईडांड़ सड़क की बदहाली के लिए सीधे तौर से कांग्रेसी जिम्मेदार हैं। कमीशनखोरी के चक्कर मे ठेकेदारों को इतना परेशान किया जा रहा है कि वे काम छोड़ कर भाग जा रहे है। इससे सड़को का निर्माण अधर में लटक रहा है और इसका खामियाजा आम लोगो को भुगतना पड़ रहा है। आने वाले चुनाव में कांग्रेस को इसकी सजा जनता जरूर देगी।

*विष्णु देव के प्रयास से मिली थी एनएच की सौगात*
सुनील गुप्ता ने कहा कि जिले को कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़वाने में पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णु देव साय की अहम भूमिका रही थी। कांग्रेस ने तो सिर्फ आदिवासियों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। जशपुर जिले में सड़क,पानी,बिजली,शिक्षा और स्वास्थ्य का भाजपा के 15 साल के शासन काल मे जो विकास हुआ,उससे यह प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकल कर विकासशील राज्य का दर्जा दिलाया। अब कांग्रेस के कुशासन से छत्तीसगढ़ 20 साल पीछे चली गई है।
*पांच करोड़ से होगा एनएच की मरम्मत*
सुनील गुप्ता ने बताया कि पत्थलगांव से कुनकुरी के बीच का सड़क निर्माण कार्य,निर्माण कम्पनी के आर्थिक संकट में फंस जाने के कारण प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क की गुणवत्तापूर्ण निर्माण के लिए सांसद श्रीमती गोमती साय की पहल पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुराने टेंडर को निरस्त कर,नए सिरे से रिवाइज्ड इस्टीमेट का साथ टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया है। इस बीच सड़क के मरम्मत के लिए एनएचआई ने 4 करोड़ 98 लाख की राशि जारी की है।मिली जानकारी के मुताबिक टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है,तत्काल इस मार्ग की रिपेयरिंग का काम शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version