Site icon Groundzeronews

*अपहृत छात्रा को पुलिस टीम ने 3 घंटे के भीतर सकुशल किया बरामद, पुलिस को कैसे पता चला कहां है छात्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिया इतना ईनाम, पढ़ें पूरी खबर…*

IMG 20231129 WA0162

जशपुरनगर। स्कूल जा रही एक छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छात्रा को महज 3 घंटे में ही सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी पुलिस की नाकाबंदी और पेट्रोलिंग से डरकर उसे एक जंगल में छोड़कर भाग गए थे।
उल्लेखनीय है कि बुधवार की सुबह 10ः30 बजे पुलिस को सूचना मिला कि 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा जो आज स्कूल जाने के लिये अपनी एक सहेली के साथ घर से आ रही थी, रास्ते में एक कार में एक लड़का आया और उसे अपने कार में बैठाकर ले गया, उसकी सहेली ने इस बात की जानकारी अपने स्कूल के शिक्षक एवं परिजनों को दिया था। घटना की जानकारी मिलते हीपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी.रविशंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी के नेतृत्व में तत्काल पुलिस की 03 अलग-अलग टीम का गठन कर अपहृत बालिका की पतासाजी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा सरहदी इलाकों के सीसीटीव्ही कैमरा के फूटेज खंगाले गए। चारों ओर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु की गई। पुलिस का चौतरफा दबाव पड़ने पर आरोपियों ने अपहृता को लोखंडी से आगे एक जंगल में छिपाया था। सीसी टीवी फुटेज व जांच में मिले सुराग के आधार पर पुलिस द्वारा जंगल का घेराबंदी की गई, जहां छात्रा को बरामद किया गया। छात्रा से पूछताछ में पता चला कि आरोपी उसका पूर्व परिचित था। उसके बयान कर बाद आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। उसके खिलाफ पुलिस अपराध दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

*क्या कहना है एडिशनल एसपी का*

जब हमने एडिशनल एसपी उमेश कश्यप से बात की तो उन्होंने बताया की अपहृत छात्रा यूनिफार्म में थी, सीसी टीवी फुटेज खंगालने, स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर जो जानकारी मिली उसके आधार पर जंगल में पुलिस टीम भेजकर तलाश की गई। छात्रा को बरामद कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी और छात्रा पूर्व परिचित हैं। हम मामले में हर एंगल से जांच कर रहे हैं, जांच के बाद ही घटना के कारणों के बारे में कुछ कह सकते हैं। केवल 3 घंटे में ही अपहृत छात्रा को बरामद करने में शामिल सभी पुलिसकर्मियों का कार्य सराहनीय रहा।

*इनका रहा योगदान*

प्रकरण की विवेचना, अपहृता की पतासाजी एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक अशोक यादव, प्र.आर. नारायण प्रसाद, आर.विनोद तिर्की, आर. धीरेंद्र मधुकर, आर.दीपक भगत, आर. राजेश कालो, आर. विशेश्वर राम, म.आर. सुषमा बाई एवं अन्य स्टाॅफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version