जशपुरनगर- यहां के शासकीय राम भजन राय एनईएस स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में विनय भगत विधायक एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय परिसर में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ,संजीव भगत उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मनोरा एवं अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय नवीन महाविद्यालय मनोरा, अमित महतो अध्यक्ष जनभागीदारी समिति नवीन महाविद्यालय आरा , सूरज चौरसिया , तरन्नुम निशा ,शबनम खातुन, मनमोहन भगत ,महाविद्यालय के प्राध्यापक अतिथि विद्वान कार्यालय स्टॉप एवं सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।यह महाविद्यालय अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ साहित्यिक सांस्कृतिक एवं प्रतिस्पर्धा में भी संभाग में अपने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांग के आधार पर महाविद्यालय परिसर में सांस्कृतिक मंच का निर्माण किया जाना है जिसका आज दिनांक 6-04-2022 को भूमि पूजन किया गया। तत्पश्चात स्वर्ण जयंती सेमिनार हाल में संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। संवाद कार्यक्रम में विधायक श्री भगत ने प्राध्यापक कार्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को एकजुट होकर ईमानदारी के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया, ताकि महाविद्यालय का राज्य में नाम रोशन होता रहे। संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने छात्रों की ओर सेअध्यक्ष से परिसर में बोरिंग एवं वाटर कूलर की मांग की जिसे अध्यक्ष ने तत्काल स्वीकृति प्रदान किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में स्थापित महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का जो निर्णय लिया था उसके अनुरूप शासकीय राम भजन राय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 5 नये सहायक प्राध्यापक एवं एक क्रीड़ा अधिकारी की नियुक्ति की गई है । नवीन कार्यरत सहायक एवं क्रीड़ाधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर आशा व्यक्त की कि युवा सहायक प्राध्यापक एवं क्रीड़ाधिकारी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास में अपना योगदान देंगे।

