जशपुरनगर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कांसाबेल ब्लाक के प्राथमिक शाला बहमा के सहायक शिक्षक असगर अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, बीईओ कार्यालय, कांसाबेल अटैच कर दिया है. निलंबित शिक्षक असगर अली के खिलाफ बीते दिनों, स्मार्ट टीवी खरीदने के लिए स्कूल के छात्रों से सौ सौ रूपये की अवैध वसूली की शिकायत मिली थी.शिकायत मे स्कूल मे टेबल, कुकर और गंज जैसे समान की खरीदी मे वित्तीय गड़बड़ी और अध्यापन कार्य मे लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया गया था. शिकायत की जांच मे, आरोप की पुष्टि होने पर, सहायक शिक्षक असगर अली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.