जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ में बिजली 30 पैसे प्रति यूनिट तक अब महंगी हो गई है, हालांकि यह वृद्धि विदेशों से आयातित कोयले से बनी महंगी बिजली खरीदने के कारण बताई जा रही है।इधर बिजली बिल में बढ़ोतरी किए जाने के फैसले के बाद भाजपा नेता एवं डीडीसी सालिक साय ने प्रदेश सरकार को घेरा है। श्री साय ने कहा की प्रदेश सरकार यहां की जनता के साथ छलावा की है,लोक लुभावन वादे करके के सत्ता में आई कांग्रेस की सरकार अब गरीबों के जेब में डाका डाल रही है।बिजली बिल में बढ़ोतरी कर किसानों को हाफ बिजली बिल के सपने दिखा रही है,इधर बिजली बिल में प्रति यूनिट 30 पैसे बढ़ोतरी कर किसान गरीब मजदूरों के पैसे को लूट रही है। श्री साय ने प्रदेश सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा की यहां की जनता को केवल गुमराह कर रही है, प्रदेश में 4 साल सत्ता में रह चुकी कांग्रेस की सरकार केवल केंद्र के पैसे से वाहवाही बटोर रही है। प्रदेश सरकार की नरवा गरुवा घूरवा बाड़ी योजना को सबसे फ्लाप योजना बताते हुए श्री साय ने कहा की इस योजना के तहत प्रदेश सरकार केंद्र की राशि को दुरपयोग कर रही है,साथ गोबर खरीदी में वाहवाही लूटने वाली कांग्रेस सरकार केवल यह योजना कागजों में सिमट कर रह गई है।श्री साय ने कहा आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को यहां की जनता मुंह तोड़ जवाब देगी,और यहां भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।