दोकड़ा।बुधवार को यहां के रौनियार समाज गडला इकाई की अहम बैठक ग्राम बंदरचुवा निवासी नारायण गुप्ता के निवास में हुई, रौनियार समाज की मासिक बैठक गड़ला इकाई के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में ईकाई के समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी गण एवं सदस्य मौजूद रहे।बैठक क़ा शुभारंभ महर्षि कश्यप के चित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना कर की गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर चर्चा हुई और चर्चा कर समाज सुधार हेतु ठोस निर्णय लिया। बैठक में ईकाई के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि समाज को सुदृढ़ और एकीकृत करने में प्रत्येक समाजजन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जैसे राम सेतु निर्माण में नन्ही गिलहरी का योगदान जिस तरह सदियों बाद आज भी याद किया जाता है, ठीक उसी तरह समाज के विकास में एक-एक सदस्य अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग कर समाज के विकास में अमूल्य योगदान करता है, इसी तरह युवा वर्ग समाज के संस्कार ,नियमों क़ा पालन करते हुये समाज के हित और देश हित में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।ईकाई अध्यक्ष ने बताया कि धार्मिक यात्राएं भी समाज के एकीकरण एवं समरसता की महत्वपूर्ण कड़ी होती है इसी तारतम्य में रौनियार समाज ईकाई गड़ला के द्वारा आगामी अप्रैल माह में तीर्थ दर्शन यात्रा की रूपरेखा के संबंध में भी चर्चा हुई। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।