जशपुर। किसी भी प्रशासनिक व्यवस्था और आम जनता के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी सूचना का आदान-प्रदान होती है। जशपुर जिले में इस जिम्मेदारी को जिला जनसंपर्क अधिकारी (DPRO) नूतन सिधार और उनकी टीम बखूबी निभा रही है। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने और जिले की सकारात्मक छवि को निखारने में इस टीम का समर्पण अब धरातल पर दिखने लगा है।
सूचना का सशक्त माध्यम बनी टीम
नूतन सिदार के नेतृत्व में जनसंपर्क विभाग की टीम ने डिजिटल और प्रिंट मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को अत्यंत सक्रिय बना दिया है। जिले के दूरस्थ अंचलों में रहने वाले ग्रामीणों तक सरकार की योजनाओं, जैसे—महतारी वंदन योजना, किसान न्याय योजना और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी समय पर पहुँचाई जा रही है।
सराहना के प्रमुख बिंदु:
त्वरित सूचना प्रवाह: जिले में होने वाली हर छोटी-बड़ी प्रशासनिक गतिविधियों और विकास कार्यों की जानकारी त्वरित गति से मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुँचाना।
सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग: जनसंपर्क टीम द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का सकारात्मक उपयोग कर भ्रामक खबरों का खंडन और सही जानकारी का प्रसार किया जा रहा है।
मीडिया समन्वय: स्थानीय पत्रकारों और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बिठाने में नूतन सिधार की कार्यशैली की प्रशंसा की जा रही है।
सकारात्मक छवि निर्माण: जिले के पर्यटन, संस्कृति और विकास की कहानियों (Success Stories) को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में टीम की मेहनत रंग ला रही है।
कर्मठता की मिसाल
अधिकारियों का कहना है कि नूतन सिदार न केवल एक कुशल अधिकारी हैं, बल्कि उनकी टीम का हर सदस्य—चाहे वह फोटोग्राफर हो या लेखन सहायक—पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। विषम परिस्थितियों और व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद, समाचारों की गुणवत्ता और समयबद्धता का ध्यान रखना इस टीम की विशेषता बन गई है।
जशपुर के प्रबुद्ध नागरिकों और मीडिया जगत ने जनसंपर्क विभाग के इस सक्रिय स्वरूप की सराहना करते हुए इसे जिले के विकास के लिए एक शुभ संकेत बताया है।
शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में जनसंपर्क अधिकारी नूतन सिदार एवं टीम की भूमिका सराहनीय

