Site icon Groundzeronews

*नही थम रही उड़ीसा से गाँजे की तश्करी,अब गाँवो के रास्ते मोटर सायकल में गांजा की हो रही तश्करी,कोतबा पुलिस ने गाँधी चौक में घेराबंदी कर 4 किलो गांजा सहित तश्कर को धर दबोचा,मोटरसाइकिल सहित आरोपी को भेजा जेल…..*  

IMG 20220304 WA0149

 

 

कोतबा:- ( मयंक शर्मा )पत्थलगांव में दशहरे के दिन गांजे से भरी कार ने लोगों को कुचलने की बड़ी घटना के बाद भी ओडिशा से गांजे की तस्करी नहीं थम रही है। तस्करों के लिए जशपुर जिला सबसे सुरक्षित जिला बना हुआ। यही कारण है कि इसी जिले से होते हुए गांजा तस्कर मध्यप्रदेश, बिहार, उतरप्रदेश और दिल्ली तक गांजा तस्करी करते है। हलांकि बीच-बीच में जशपुर पुलिस कार्रवाई के नाम पर खूब सुर्खियां भी बंटोर रही है लेकिन तस्कर गांजा तस्करी से बाज नहीं आ रहे है। रोजाना नए हथकण्डे अपना रहे है। अब गाँवो के रास्ते मोटरसाइकिल से तश्करी करते आरोपी को कोतबा पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चौकी प्रभारी कोतबा को मुखबीर से सुचना मिला कि एक व्यक्ति हीरो स्प्लेंडर सोल्ड मोटरसाइकिल में झोले में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा भर कर तश्करी की जा रही है। एवं उक्त गांजा को खपाने के लिए उड़ीसा से घोघरा के रास्ते ल रहा है।जिस पर चौकी प्रभारी कोतबा जयसिंह मिर्रे व थाना प्रभारी बागबहार जनक राम कुर्रे के द्वारा एसडीओपी पत्थलगांव मयंक तिवारी व पुलिस अधीक्षक जशपुर के मार्गदर्शन में टीम के साथ तत्काल रवाना हो कर गाँधी चौक खजरीढाप में घेराबंदी कर दबिश देकर उसके मोटर सायकल की बारीकी से तलाशी लेने पर उसके पास से मौके पर 4 किलो गांजा कीमती 40000/- के साथ मोबाइल फोन , इलेक्ट्रानिक तौल मशीन सहित ,मोटर साइकिल जप्त किया गया । जहां रूपन यादव के मोटर साइकिल से 4 किलो गांजा  गवाहों के समक्ष बरामद किया गया ।रूपन यादव  निवासी छातासराई के विरुद्घ अपराध सबूत पाये जाने पर धारा 20 बी , एन डी पी एस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी को दिनांक 04.03.2022 को गिरफ्तार कर न्यायीक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है प्रकरण की विवेचना में और आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने में  डी एस बी जशपुर -आलोक मिंज,शिवपूजन साय।कोतबा चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे, आरक्षक (787 )अनिल कश्यप,(460)गोविंद यादव ,थाना  प्रभारी बागबहार एवम् उनके स्टाप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version