Site icon Groundzeronews

*विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण कर जाना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का महत्व*

कोतबा:- छतीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ – साथ आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा का प्रबंध किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महात्मा गांधी के आधारभूत सपनों को पूरा करने बच्चो को राष्ट्रपिता के आदर्शों एवं सिद्धांतों से अवगत कराने के लिए ग्राम स्तर पर स्कूली बच्चों में आत्मनिर्भरता पर्यावरण संरक्षण, नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के तहत शासकीय हाई स्कूल व माध्यमिक शाला बुलडेगा विकासखंड पत्थलगांव के छात्र-छात्राओं काे मंगलवार को शिक्षकों के साथ गांवाें का भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विद्यालयीन बच्चों को सरकार के नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी अभियान से जोड़ते हुए उसका महत्व बताना है।

विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में नैतिक शिक्षा मूल्यों की भावना पैदा करने के लिए बच्चों को ग्राम भ्रमण एवं आदर्श गौठान भ्रमण के तहत विद्यालयीन छात्र छात्राओं ने कोतबा नगर पंचायत के गाेठान व सतीघाट धाम व पुष्पवाटिका का भ्रमण किया। यहां कोतबा नगर पंचायत के एसएलआरएम सेंटर में जाकर महिला स्व सहायता समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने का तरीका जाना और प्रक्रिया की जानकारी ली। सोलर वाटर पंप भी देखा। वहीं कुछ किसानों की बाड़ी में जाकर सब्जी की खेती की जानकारी भी ली वही कोतबा एसएलआरएम सेंटर में मुख्य नगरपालिका अधिकारी अंकुल ठाकुर व इंजीनियर शुशांत मिंज ने गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट बनाने, सुपर कंपोस्ट बनाना, वर्मी टाका, वर्मी जल, कीटनाशक के बारे में विस्तार से समझाया। इसके बाद विद्यार्थि शैक्षणिक भ्रमण पर सतिघाट धाम पहुंचे जहाँ आसपास नरवा ले जाकर जल स्त्रोत का संरक्षण मृदा संरक्षण पर चर्चा करते हुए बाड़ी पहुंचे स्वरोजगार के लिए स्थानीय संसाधनों की उपयोगिता को बच्चों को समझाया गया। साथ कि स्वक्षता का संदेश देने सार्वजनिक शौचालय काे देखा।हाई स्कूल बुलडेगा के प्राचार्य गणेश चौधरी के निर्देशन में आयोजित भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों सहित जल स्रोतों के संरक्षण, मृदा संरक्षण, स्वरोजगार में स्थानीय संसाधनों के उपयोगिता की जानकारी दी। इस दौरान बच्चे बड़े ही उत्साहित व खुश नजर आए। शासकीय हाई स्कूल बुलडेगा प्राचार्य गणेश प्रसाद चौधरी शिक्षक व्याख्याता विजय कुमार जांगड़े श्रीमती उषा चौधरी श्रीमती सरिता राजवाड़े सुश्री सांता राजकुमार बेहरा व शासकीय माध्यमिक शाला बदलेगा प्रधान पाठक श्री देवेंद्र नाथ गुप्ता शिक्षक श्री श्री लंबोदर प्रसाद पटेल श्री श्री भोला राम श्री नोबर्ट मिंज, श्री दिनेश कुमार चौधरी एंव समस्त स्टॉफ सहित सैकड़ों बच्चें उपस्थित थे।

Exit mobile version