जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति विशेषकर पहाड़ी कोरवा-बिरहोर के लिए जिले में चलाए जा रहे मुस्कान अभियान फिर से शुरू हो गया है।
बाइसवें चरण में आज रविवार को टीम मुस्कान मनोरा ब्लॉक के छतौरी गाँव पहुँचा। जहाँ आसपास के निवासरत 20-25 पहाड़ी कोरवा परिवार के 80-85 सदस्यों और बच्चों को गर्म कपड़ा कंबल, जैकेट, हुडी, स्वेटर-टोपी व साड़ी के साथ साथ चॉकलेट-बिस्किट एवम शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया। सामग्री वितरण के बाद सभी अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजने हेतु आग्रह किया गया।
गौरतलब है कि इस अभियान की शुरुआत आज से लगभग 4 साल पहले 10 नवम्बर 2019 को बगीचा ब्लॉक के लेदरापाठ से किया गया था। चार साल पहले एक छोटी सी तैयारी के साथ शुरू किया गया यह अभियान अब काफी बड़ा रूप ले लिया है। जिसमें सैकड़ो कोरवा-बिरहोर परिवारों तक टीम मुस्कान पहुंचकर सहयोग प्रदान कर चुकी है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पहाड़ी कोरवा-बिरहोर बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। जिसमें बहुत हद तक कामयाबी भी मिल चुकी है।
आज के मुस्कान कैम्प में मुख्य रूप से कांसाबेल व पत्थलगांव के समाजसेवी एमपी गारमेंट्स, शर्मा मेडिकल स्टोर पत्थलगांव साथ ही समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा। सभी दानदाताओं का टीम मुस्कान आभार व्यक्त करती है। जिले के ऐसे समाजसेवी जो जरूरतमंद तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं वो अपना सहयोग देने हेतु पत्थलगांव क्षेत्र से 9907852083, दुलदुला एवं बगीचा से 9617484515, कुनकुरी से 9827353680 से संपर्क कर सकते हैं।
आज के कैम्प में टीम मुस्कान के सदस्य लीडर अनिल श्रीवास्तव समेत संतोष चंद्रा, धनुराम यादव, नित्या यादव, महानन्द सिंह, अफरोज खान, छबिराम यादव,मुनेश्वर यादव, संदीपा सिंह, प्रेम यादव, जगेश्वर प्रसाद यादव, शिवचरण राम, दया शंकर राम, उपेंद्र राम शामिल रहे।