Site icon Groundzeronews

*जिला पंचायत जशपुर से सेवानिवृत्त हुए पूर्व सीईओ के एस मंडावी का निधन के बाद फैली शोक की लहर, मौन धारण कर जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने जताया शोक……….*

Picsart 22 09 12 15 11 54 345

कांसाबेल। जिला पंचायत के सेवानिवृत्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मण्डावी का 12 सितम्बर 2022 की सुबह लगभग 10 बजे रायगढ़ में आकस्मिक निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से वे अस्वस्थ चल रहे थे। स्वजनों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया था।। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर जनपद पंचायत कांसाबेल के सीईओ एल एन सीदार, एसडीओ प्रदीप साहू, उप अभियंता अनुरंजन केरकेट्टा,कार्यक्रम अधिकारी नीलम तिर्की,सहायक प्रोग्रामर अतुल गुप्ता सहित जनपद के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने 2 मिन्ट का मौनधारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने। स्व.केएस मण्डावी का जशपुर जिले में 3 साल का कार्यकाल बेहतरीन रहा। 30 जून को अधिवार्षिक आयु पूर्ण करते हुए पद से सेवानिवृत्त हुए थे। प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच आपस में अच्छा ताल-मेल बनाकर समस्याओं का समाधान करते थे। अपने कार्यों को गंभीरता से करने के साथ ही सरल, सहज और सभी से आत्मीयता से मिलते थे यह उनकी खूबी थी। मण्डावी अपने कार्याे को समर्पित भावना से हमेशा से ही करते थे। विगत दो माह से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और उनका ईलाज चल रहा था।

Exit mobile version