Site icon Groundzeronews

*बारिश से बचने पुआल माचा के नीचे चली गई महिला,अचानक हुआ वज्रपात और हो गई ऐसी घटना,घोषणा और आश्वासनों में सिमटा आसमान से बरस रही आफत से आम लोगों की सुरक्षा का इंतजाम….ग्राम पंचायत के सरपंच ने विधायक-सांसद दोनों पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का गम्भीर आरोप……….*

IMG 20220902 WA0156

जशपुरनगर। आकाशिय गाज की चपेट में आने से खेत में काम कर रही एक महिला मजदूर की मौत हो गई है। घटना जिले के सन्ना थाना क्षेत्र की खेड़ार गांव की है। जानकारी के अनुसार इस गांव की निवासी मृतिका सनियो बाई पति जुगनू 45 वर्ष,अन्य लोगों के साथ अपने खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान वर्षा होने पर,पानी से बचने के लिए वह खेत के पास स्थित एक पुआल के माचा के नीचे खड़ी हो गई। इसी समय तेज चमक और गरज के साथ माचा को गाज ने चपेट में ले लिया। गाज में झुलस जाने से महिला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर सन्ना थाना की टीम,घटना स्थल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि सन्ना क्षेत्र लगातार गाज की घटनाओं से दहल रहा है। लगभग डेढ़ माह पहले ही सन्ना के साप्ताहिक बाजार में हुई वज्रपात की घटना में तीन की मौत हो गई थी। इससे पहले बुर्जुडीह के साप्ताहिक बाजार में भी तीन लोगों की जान गाज ने ले ली थी। एक साल पहले डूमरकोना गांव में मिर्ची के खेत में काम कर रहे तीन मजदूरों की जान भी गाज ने इसी तरह पुआल के मचान में ले ली थी। इस हद्य विदारक घटना में तीनों मृतकों का शव,पुआल में लगी आग से झुलस गया था। सन्ना के साप्ताहिक बाजार में हुई वज्रपात की घटना के बाद,जिला प्रशासन ने यहां तड़ित चालक स्थापित किया है,लेकिन इसे लेकर स्थानीय लोग संतुष्ट नहीं हैं।

वहीं आपको बता दें कि पिछले घटना के समय जशपुर विधायक विनय भगत ने भी ग्राउंड जीरो न्यूज से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द हर पंचायत में ताडितचालक लगाने की बात कही थी।वहीं घोषण के महीनों बित गयी लेकिन ग्राम पंचायतों में ताडितचालक नही लगाई है जिसका खामिजा भी क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है।वहीं अब ग्राम पंचायत खेड़ार के सरपंच दिनेश भगत ने घटना के बाद काफी नाराजगी जाहिर किया है और विधायक-सांसद पर क्षेत्र की उपेक्षा की गम्भीर आरोप लगाई है और क्षेत्र में जल्द से जल्द ताडितचालक लगाने की मांग की है।

Exit mobile version