Site icon Groundzeronews

*जख्म नासूर बन गया, स्थानीय अस्पताल के डॉ ने कहा रायपुर ले जाओ, मरीज की पत्नी ने कहा घर जाने के लिए पैसा नहीं है साहब, रायपुर कहां से कैसे ले जाएंगे, सूचना मिलते ही घर पहुंचे आरपीआई आठवले के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता, दी आर्थिक मदद और कहा कोई भी जरूरत हो बस फोन कर देना…..*

जशपुरनगर। ईलाज के लिए तड़प रहे कुनकुरी के वीर साय राम को सामाजिक कार्यकर्त्ता एंव आरपीआई आठवले के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता ने आर्थिक मदद दी है।गरीबों के ईलाज के लिए शासन ने कई सारी योजनाए संचालित कर रखी है और इस योजनाओ का प्रचार प्रसार करने के लिए हर साल शासन लाखो रुपया खर्च भी करती है। उसके बाद भी जरुरत मंद को समय पर ईलाज नहीं मिल पाता है, एक ऐसा ही मामला कुनकुरी नगर पंचायत के सुबासू पारा में देखने को मिला। सुबासूपारा के बीर साय राम की पत्नी गुजो बाई ने बताया की पति के एक पैर में फोड़ा हुआ और धीरे धीरे फोड़ा घाव का रूप ले लिया। घाव के इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन दो महीने बाद अस्पताल ने जवाब दे दिए और कहा की यहाँ इसका ईलाज संभव नहीं है रायपुर ले जाओ, पत्नी ने गरीबी की दुहाई देते हुए कहा की घर जाने के लिए पैसा नहीं है साहब रायपुर कैसे जायेंगे। डॉक्टरों ने कहा ये आपकी समस्या है, पत्नी ने कर्ज लेकर अपने पति को दो हजार रुपया में गाड़ी बुक कर घर ले आई, अब ईलाज के लिए मदद की इंतजार कर रही है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्त्ता विजय गुप्ता को मिली तो विजय गुप्ता पीड़ित के घर जा कर हाल चाल जाना और ईलाज के लिए पांच हजार रूपये की मदद की है।

Exit mobile version