Site icon Groundzeronews

*स्वच्छ्ता का संदेश लेकर निकले युवा, खेल मैदान की सफाई की और फिर वृक्षरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, जनप्रतिनिधियों ने भी दिखाई सहभागिता, पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए युवाओं ने मिलकर संकल्प और बनाई समिति…..*

 

लोदाम/ जशपुर। ग्राम लोदाम में
नेशनल यूथ वालेंटियर सूर्यकांत चंद्रा, नेहरू युवा केंद्र संगठन जशपुर, युवा युग जशपुर और लोदाम के खेल युवा समिति के साथ मिलके खेल मैदान की साफ सफाई की गई और मैदान के चारों तरफ पौधरोपण कर उसकी सुरक्षा हेतु बांस का घेरा भी लगाया गया। इस कार्य में लोदाम के जन प्रतिनिधि संतोष प्रधान, उपसरपंच अविनाश सिंह ,बी.डी. सी. श्रवण सिंह लोदाम सहित , बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उपस्तिथ रहे। स्थानीय युवाओं ने स्वक्षता के प्रति शपथ लिया। साथ ही स्वच्छ्ता बनाये रखने हेतु समिति भी बनाई गई। लोदाम के इसी मैदान में विगत दिनों दशहरा के अवसर पर रावण दहन किया गया था, जिसके बाद यहा बहुत अधिक मात्रा में कचरा प्लास्टिक जमा हो गए । मैदान के इस दुर्गति को देखते हुए स्थानीय युवा ने इसे साफ करने का जिम्मा उठाया ।
अंतरराष्ट्रीय ड्राप रो बॉल खिलाड़ी जुनेद विलियम बड़ा ने नेहरू युवा केंद्र वालेंटियर सूर्यकांत को फोन कर इससे अवगत कराया।इसके पश्चात जशपुर से नेहरू युवा केन्द्र और युवा युग की टीम ने मिलकर पूरे मैदान की साफ सफाई और पौधरोपण किया। जिसमे मुख्य रूप से हेमंत जायसवाल ,रवि, विलियम, गणेश, राजू,रिक्की , विशाल , सोहेब ,प्रेम , प्रियांशू , पंकज ,शंकर, रामू सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

Exit mobile version