Site icon Groundzeronews

*छठ पर्व को लेकर जिले भर में रहा उत्साह, छठघाट में पहुंची पत्थलगांव भाजपा प्रत्याशी व सांसद गोमती साय, लिया छठी मैया का आशीर्वाद………….*

IMG 20231120 WA0049

 

जशपुरनगर।देश भर में छठ पर्व का उत्साह रहा। सोमवार को सुबह उदयाचल गामी सूर्य देव को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन हुआ। छठ पर्व खास कर छठपर्व झारखंड,बिहार एवं उत्तरप्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है,वही जिले के कई इलाकों में सूर्य देव की अरधाना के लिए व्रत रखकर विधि विधान से पूजा की गई। आज सुबह पत्थलगांव भाजपा प्रत्याशी व रायगढ़ सांसद गोमती साय छठ घाट पूरन तालाब पहुचकर छठी मैया की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version