Site icon Groundzeronews

*पाठ क्षेत्र के इस प्रबंधक को लेकर किसानों में पनपा आक्रोश, कलेक्टर जशपुर से शिकायत करके कहा किसानों के साथ यह प्रबन्धक करता है भेदभाव,जांच करते हुए हो कार्यवाही…पढिये पूरी खबर*

 

जशपुर/बगीचा:- बड़ी खबर जशपुर जिले के पन्ड्रापाठ क्षेत्र से निकल कर आई है जहां के दर्जनों किसानों ने सहकारी समिति के प्रबंधक पर किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य करने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर जशपुर से लिखित शिकायत किया है।किसानों ने अपने आवेदन में लिखा है कि सहकारी सेवा समिती मर्या. पण्ड्रापाठ क्षेत्र के ऑपरेटर महाबीर यादव , नन्दकिशोर यादव के द्वारा किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने के संबन्ध में कार्यवाही करने बावत् ।निवेदन है कि सहकारी सेवा समिति मर्या.पंडरापाठ में छोटु यादव प्रबन्धक के पद पर पदस्त है तथा उसी के परिवार से 2. ऑपरेटर महाबीर यादव तथा उसके खुद का साला 3 . नन्दकिशोर यादव लिपीक पद में पदस्थ है। सभी किसानों से भेदभाव करते हैं।अपने चहेते रिस्तेदारों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराते हैं तथा बाकि किसानों को टाल मटोल कर वापस कर देता है।तथा आज आना कल आना बोलकर परेशान करते रहता है।जिससे किसान काफी परेशान व आक्रोशित हैं। तथा उसे हटाकर दुसरा प्रबंधक चाहते हैं साथ ही साथ जाँच कराना चाहते हैं कि किस नियम के तहत एक ही परिवार रिस्तेदार से महत्व पूर्ण पदो में पदस्थ हैं । अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त आवेदन पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर कार्यवाही करने का कृपा करें।

IMG 20220608 073318

Exit mobile version