Site icon Groundzeronews

*जीराफूल चावल सहित इन उत्पादों की देश स्तर पर होगी मार्केटिंग, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को बताए मार्केटिंग के गुर, पढ़िए कौन होंगे लाभान्वित…*

1703226625810

जशपुर/कांसाबेल। गुरुवार को जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में छग राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ( बिहान ) अंतर्गत संचालित माँ खुडियारानी फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, बगीचा में कृषि विज्ञान केंद्र डूमरबहार के कृषि वैज्ञानिक डॉ एसके भुआर्य द्वारा जीराफूल चावल एवं रागी प्रसंस्करण,पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ -साथ विभिन्न खाद्य उत्पाद का प्रसंस्करण ,पैकेजिंग एवं मार्केटिंग के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान एफपीसी के सीईओ अल्बर्ट लकड़ा एवं बीओडी अध्यक्ष श्रीमती कमला विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से भविष्य में समूह की महिला कृषक से जीरा फूल धान,रागी ,सरसों ,चना आदि की खरीदी कर उसे एफपीसी के माध्यम से प्रसंस्कृत कर राज्य एवं देश स्तर पर मार्केटिंग किया जाना है। जिससे एफपीसी के साथ -साथ समूह की महिलाएं लाभान्वित होंगी। इस दौरान विकासखंड परियोजना प्रबंधक नईम अंसारी एवं यंग प्रोफेशनल सह मार्केटिंग ऑफिसर बलराम सोनवानी , क्षेत्रीय समन्वयक अलमा कुजूर के साथ -साथ बीओडी सदस्य एवं महिला कृषक उपस्थित थीं।

Exit mobile version