*ब्रेकिंग न्यूज घरघोड़ा/लैलूंगा:-* चिमटापानी के करीब ग्राम पंचायत कांटाझरिया में आदिवासी सिदार परिवार के गौपालकों का तीन दुधमुंहे भैंसे व एक भैसा का चोरी अज्ञात लोगों के द्वारा कर लिया गया है।ग्रामीणों ने सीसीटीवी फुटेज देकर चोरी होने वाले लोगों को जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड का होने का बताया गयव हैं।
हालांकि पुलिस ने बताया कि यह बहुत ही बड़ा संघीन अपराध के श्रेणी में आता है क्योंकि जिस मवेशी को ले जाया गया है.वह दुधमुंहे बच्चें घर मे है जिसमे से एक भैंस के बछड़े की मौत हो गई है।
जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले को लेकर वीडियो और फोटो शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौपा है.लेकिन उसे जारी नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने तुमला पुलिस और फरसाबहार पुलिस के थाना प्रभारियों को अंदेशा जारी कर कहा है कि अपराधी इसी क्षेत्र से है.जिस पर थाना प्रभारियों ने क्षेत्र भर के व्यपारियों को मिले फुटेज हुलिया के आधार पर जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।