Site icon Groundzeronews

*राजस्व विभाग के अफसरों के कार्यप्रणाली को लेकर जमकर गरजे यह नेता,कहा चारागाह बना दिया पाठ क्षेत्र को, राजशाही में भी जो कानून नही चलता था ऐसा कानून दादागिरी से चला रहा,मैं ऐसा होने नही दूंगा,जब भी दुबारा ऐसा मामला आये मुझे बुलाओ मैं रहूंगा सामने…..देखिये वीडियो आखिर क्यों आग बगुला हो गये यह नेता*

IMG 20230526 WA0127

राजस्व विभाग के अफसरों के कार्यप्रणाली को लेकर जमकर गरजे यह नेता....

जशपुरनगर:- जशपुर जिले में आये दिन राजस्व विभाग के अधिकारियों पर गम्भीर आरोप लगते ही रहते हैं।परन्तु इस बार इन अधिकारियों पर आरोप लगाने वाला कोई आम नही बल्कि अपनी बेबाक बोल के लिए जाने जाने वाले छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत हैं।आपको बता दें कि बीते दिन पाठ क्षेत्र के कमारिमा गांव में बाक्साइड उत्खनन की सुगबुगाहट को लेकर जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख कार्यकर्ताओं का बैठक आयोजित था।इसी बैठक के सम्बोधन में गणेश राम भगत ने बगीचा सन्ना पाठ क्षेत्र के राजस्व विभाग के आलाधिकारियों पर जमकर गरजते हुए दिखाई दिए उन्होंने अधिकारियों पर कई गम्भीर आरोप भी लगाया और कहा कि मैंने अपने जीवन काल मे इस तरह के अधिकारी कभी नही देखा है इनको जनता की मदद के लिए बैठाया गया है परन्तु ये जिनसे इनका हिसाब किताब ठीक नही बैठता तो गुस्से में उनका घर तोड़ने की धमकी देते हैं और तोड़ देते हैं उन्होंने आगे कहा कि यह कोई दादागिरी है क्या..?कोई राजशाही चल रही है क्या..?मेरे रहते मैं ऐसा होने नही दूंगा।अगर न्याय करना है तो सामान्य न्याय करो अन्यथा ठीक नही होगा।आगे कहा की अगली बार जब भी पाठ में इस तरह का बात आये मुझे सूचना दीजिये मैं मौके पर आऊंगा।आगे देखिये पूरा वीडियो।

Exit mobile version