जशपुर(राकेश गुप्ता):- उत्तरप्रदेश चुनाव में छत्तीसगढ़ के दिगज्ज भाजपा नेता एवं जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।सिर्फ चुनाव प्रचार में ही नहीं बल्कि चुनाव के पूर्व भी उन्होंने उत्तरप्रदेश और नेपाल की सीमा का दौरा करके आने वाले चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने हेतु प्रयास करते देखे गये थे।यही कारण थी कि भाजपा पार्टी ने उनका उपयोग उत्तरप्रदेश चुनाव प्रचार में भी किया था।पार्टी की मंशा के अनुरूप उन्होंने अपनी पूरी शक्ति चुनाव प्रचार में झोंक दी थी।चुनाव प्रचार के दौरान उनकी गतिविधियां उत्तरप्रदेश के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई थी। वे कहीं खेतों में उतरकर तो कहीं चौपालों में मांदर बजाकर मतदाताओं को रिझाते हुये दिखे थे।वहीँ अब एक्जिट पोल में भी उत्तरप्रदेश में भाजपा की बढ़त देखकर उन्हें पूर्ण विश्वास है कि आने वाला 10 मार्च का परिणाम भाजपा के पक्ष में आएगा। और इसकी खुशी मनाने हेतु वे तैयारी भी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को भाजपा जितने सीट लाकर जीतेगी जनजातिय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता उतने ही मांदर लेकर सड़कों पर उतरकर जीत का जश्न मनाएंगे।
आपको बता दें कि जशपुर के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत के द्वारा देश भर में आदिवासियों के बीच अपनी पैठ लगातार बनाते हुये देखे जा रहे हैं।छत्तीसगढ़ के अलावा झारखण्ड,बिहार, उत्तरप्रदेश,उड़ीसा के साथ अन्य राज्य में भी जशपुर के इस नेता के समर्थक में अब देखे जाने लगे हैं।