जशपुर,सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोरी):- जशपुर जिले के पुलिस विभाग से जुड़ा एक खबर निकल कर सामने आ रही है।जहां पुलिस की जमकर सराहना की जा रही है।खबर जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से निकल कर आई है जहां के थाना प्रभारी भरत लाल साहू जब शाम में सन्ना नगर के सभी प्रतिष्ठानों में अपने टीम के साथ गस्त करने निकले थे।तभी थाना प्रभारी को नगर में गिरा हुआ एक महंगा मोबाइल फोन मिला और फिर थाना प्रभारी ने तत्काल फोन की जानकारी लेनी शुरू की तभी थाना प्रभारी को मोबाइल फोन की मालिक का पता चला और पुलिस ने तत्काल मोबाइल के मालिक राज सोनवानी को बुलाया और फोन को वहीं पर राज सोनवानी को सौंप दिया।यह पूरा सिलसिला बस स्टैंड सन्ना में शाम करीब 8 बजे हुआ जिसे वहां मौजूद ग्रामीणों ने भी सन्ना थाना पुलिस की जमकर सराहना करना शुरू कर दिया जिससे पहली पुलिस और आम जनता के बीच सौहादर्य बनती देखी गयी।वहीं नगर में गस्त के दौरान सन्ना थाना प्रभारी भरत लाल साहू के अलावा प्रधान आरक्षक दिलीप मिंज,आरक्षक सलिम कुजूर, आरक्षक विनय कुजूर,आरक्षक सुरेश राम मौजूद थे।