Site icon Groundzeronews

*सुदामा चरित्र के माध्यम से डीपीएस प्रायमरी(बालाजी) के बच्चों ने बताया साख्यभक्ति भाव का महत्व, हायर सेकेंडरी में रही मटकी फोड़ की धूम…*

IMG 20240826 180210

जशपुरनगर। यहां के डीपीएस प्रायमरी बालाजी एवं डीपीएस हायर सेकेंडरी में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चे उत्साह और भक्ति भाव से ओतप्रोत रहे।
दोनों ही स्कूलों में भगवान श्री कृष्ण की आराधना कर कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। राधा, कृष्ण, सुदामा के वेश में बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर मन को मोह लिया। प्रायमरी बालाजी के बच्चों ने सुदामा चरित्र नाटक का जीवंत मंचन कर बेहतरीन तरीके से साख्यभक्ति भाव को समझाया। नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि साख्य भक्ति में भक्त ईश्‍वर को अपना सखा और सर्वस्व मानकर उसकी सेवा करता है । इसमें भक्त का भाव रहता है कि भगवान मेरे सखा हैं ओैर मेरे सुख-दु:ख में सहायक हैं। साख्यभक्ति में भक्त व भगवान के बीच कोई भेद नहीं होता। इसी तरह हायर सेकेंडरी में भी जन्माष्टमी महोत्सव की धूम रही। यहां कार्यक्रम के समापन में मटकी फोड़ स्पर्धा में बड़ी संख्या में सभी हाउस के बच्चों ने भाग लिया। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। यहां कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थियों के बीच से ही वर्णिका पाठक, प्रांशु सतपती और शंभूनाथ चौहान ने किया।
*स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं*
इस मौके पर स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटिव प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने सभी को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दीं और बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना की।

Exit mobile version