Site icon Groundzeronews

*जनपद पंचायत सीईओ के नाम से फर्जी काल कर, ठग मांग रहे है पैसे,सीईओ ने की सावधान रहने की अपील….*

IMG 20240429 WA0004

 

जशपुरनगर। जिले मे ठगी का एक अनोखा ही मामला सामने आया है. ग्राम पंचायतो के सरपंच और सचिवों से जनपद पंचायत के सीईओ जय गोविन्द गुप्ता के नाम से फर्जी काल करके,सरपंच और सचिवों से पैसे की मांग की जा रही है. निर्माण कार्यो मे गड़बड़ी की जांच का भय दिखा कर, शातिरो द्वारा बैंक खाते मे रूपये की मांग की जा रही है. घटना जिले के कांसाबेल ब्लाक मे उजागर हुआ है. जानकारी के अनुसार कांसाबेल ब्लाक मे इन दिनों सरपंच और सचिवों के पास, जनपद पंचायत के सरपंच और सचिवों के पास लगातार फर्जी काल आ रहा है. काल करने वाला व्यक्ति स्वयं को जनपद पंचायत कांसाबेल का सीईओ बता कर, राष्ट्रीय जल जीवन मिशन और निर्माण कार्यो के नाम पर रूपये की मांग कर रहा है. शातिर ठग, दबाव बनाने के लिए एक दिन मे बार बार काल कर रहा है. लगातार फर्जी काल से परेशान सरपंच और सचिवों ने इसकी शिकायत, सीईओ जय गोविन्द गुप्ता से की. सीईओ गुप्ता ने सरपंच और सचिवों को इस तरह के फर्जी काल के जाल मे ना फंसने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि जल जीवन मिशन का काम हो या पंचायत का कोई भी निर्माण कार्य, किसी को पैसा ना दें. सीईओ गुप्ता ने इस पूरे मामले की शिकायत, पुलिस से करने की बात भी कही है.

Exit mobile version