Site icon Groundzeronews

*दोपहर 1बजे तक विधानसभा कुनकुरी में 60.30%,जशपुर में 56.58% और पत्थलगांव में 56.02% प्रतिशत हुआ मतदान..!*

 

जशपुरनगर 07 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 में विधानसभा चुनाव की तुलना में सुबह 9 बजे तक अपेक्षाकृत अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। गर्मी को देखते हुए मत डालने की होड आज सुबह से ही मतदाताओं के बीच रही। सुबह होते ही मतदाता लाइन लगाकर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 1बजे तक कुनकुरी विधानसभा में 60.30% प्रतिशत, जशपुर विधानसभा में 56.58% प्रतिशत और पत्थलगांव विधानसभा में 56.02%प्रतिशत मतदान हुआ है।

Exit mobile version