Site icon Groundzeronews

*विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए उन्हें नई तकनीकों से जोड़कर कार्ययोजना बनाने की जरूरत, डीपीएस प्रायमरी (बालाजी) में हुई शिक्षक-पालक बैठक, पालकों ने भी दिए सुझाव…*

IMG 20240903 181144

जशपुरनगर। विधार्थियो की शत-प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्तायुक्त पढ़ाई, आगामी कार्ययोजना, स्कूल नियमावली आदि को लेकर मंगलवार को यहां के डीपीएस प्रायमरी बालाजी में पालक और शिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा, डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्राचार्य जयंती सिन्हा ,सभी क्लास टीचर सहित बड़ी संख्या में पालक उपस्थित होकर अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान स्कूल की प्राचार्य श्रीमती सिन्हा ने विद्यालय की गतिविधियों से पालकों को अवगत कराया और स्कूल में छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थित के लिए पालकों पर जोर दिया। इसके अलावा विद्यालय में संचालित निदानात्मक कक्षा, स्मार्ट कक्षा तथा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे जानकारी दी। उन्होंने पढ़ाई करने के सही तरीके भी बताए। इसके अलावा तीन बिंदुओं फाउंडेशन, लिटरेसी और न्यूमेरेसी पर पालकों को विस्तार से बताया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के भविष्य की संभावनाओं का आंकलन कर पालकों के साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षा को परिणाम उन्मुखी बनाने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बच्चों के पीटी – 1 के रिजल्ट भी बताए गए।

*समय के साथ बदलाव जरूरी:एमडी*

स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण कालखण्ड एवं अत्यंत निर्णायक समय बताते हुए कहा कि इस दौरान विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देशन करना अत्यंत आवश्यक है। जो उनके भावी भविष्य के निर्माण के लिए कारगर सिद्ध हो सके। शिक्षकों को चाहिए कि तकनीक में आ रहे आधुनिक बदलावों से परिचित कराकर और उसे ध्यान में रखकर बच्चों का भविष्य निर्माण करें।

*माताओं का हुआ सम्मान*

बच्चों की स्कूल में नियमित उपस्थिति में माताओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। शत प्रतिशत उपस्थित रहने वाले बच्चों की माताओं का बैठक में सम्मान किया गया। साथ ही सुलेख के लिए भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

Exit mobile version