Site icon Groundzeronews

*भगवान इंद्र देव का आभार व्यक्त करने हेतु पारम्परिक इंद्र पूजा जशपुर के इंद डिपा में सम्पन्न हुआ……*

IMG 20220910 WA0222

 

जशपुरनगर। जशपुर में रियासतकाल से मनाया जाने वाला इंद्र पूजा आज भादो पूर्णिमा के अवसर पर सम्पन्न हुआ ।
विदित हो कि जशपुर रियासतकाल से अच्छी बारिश देने हेतु भादो माह के पूर्णिमा तिथि पर इंद्र पूजा का आयोजन होता रहा है इसी क्रम में आज भगवान बालाजी को चांदी की पालकी में उठाकर पुरोहित ,राजपरिवार के सदस्य और जशपुर के नागरिक लगभग 2 किमी पैदल यात्रा कर इंद डिपा लाया जाता है जँहा इंद्र पूजा हेतु निर्धारित स्थल हैं।उक्त स्थल पर भगवान बालाजी को जल एवम दूध से अभिषेक किया जाता है। उसके पश्चात इंद्र डिपा स्थल पर बने पारम्परिक खम्बे पर लगभग 50 फिट ऊंचा सफेद कपड़े का छाता लगाया जाता है उक्त छाते को स्थानीय लोग मोटे रस्से से खिचतें हैं जो उसी स्थल पर एक सप्ताह तक खड़ा रहता है।जशपुर के साथ साथ आसपास के गांव में भी इंद्र पूजा मनाया जाता है ।

Exit mobile version