जशपुर,सन्ना :- जशपुर जिले में जहां एक तरफ भाजपा के द्वारा विपक्ष का रोल अदा करते हुए जिले में हो रहे भ्रष्टाचार, घोटाला, करोड़ों का डेम बहना जैसे मुद्दे उठा कर और मामले को उजागर कर जिले भर की जनता तक पहुंचा रही है। वहीं दूसरी ओर जिले में हमेशा से उपेक्षित रहने वाला अति पिछड़े क्षेत्र जहां के ग्रामीणों को मात्र वोट बैंक के रूप में उपयोग किया जाता था। आज उसी सुदूर अंचल के सन्ना पाठ क्षेत्र में अपनी पैठ बनाने विधायक विनय भगत अब कोई कसर छोड़ने को तैयार नही हैं। ग्रामीणों की हर वो मांग पूरा करने में लगे हैं जिसे सालों से मांगा जाता रहा था। उन्ही मांगों को पूरी करने जीतोड़ मेहनत करते देखे जा रहे हैं। वहीं यह मेहनत कोई आम नही बल्कि यह मेहनत विधानसभा चुनाव में भी वोट बैंक पर काफी प्रभाव छोड़ने वाली है।हालांकि अब देखना तो यह भी दिलचस्प होने वाला है कि भाजपा आखिर कैसे हुए विकास कार्यों का तोड़ खोजती है और जनता को कैसे खुद की ओर मोल्ड कर पाती है।
आपको बता दें कि बीते बुधवार को जशपुर विधायक विनय भगत जिले के उसी पिछड़े क्षेत्र सन्ना में पहुँचे। जहां ग्रामीणों को विधायक विनय भगत ने लाखों रुपये का सौगात दिया।सन्ना के भुरसाकोना में सीसी रोड की भूमि पूजन किया तो वहीं सन्ना नगरटोली बस्ती में सीसी रोड का भूमि पूजन के साथ ही सन्ना में बने स्टेट हाइवे समावेशी शौचालय सामुदायिक स्वच्छता एक्सप्रेस का विधिवत फिता काट उद्दघाटन किया। वहीं सन्ना तहसील अंतर्गत दर्जनों गांव के चुनींदा ग्रामीणों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान की राशि और क्षेत्र के कई कीर्तन मंडलियों के प्रमुखों के नाम अनुदान की राशि वितरण किया गया।वहीं विधायक विनय भगत ने सन्ना क्षेत्र के कई प्रमुख ग्रामीणों ने मुलाकात कर समस्या भी जाना और उनका निराकरण भी करने की पूरी कोशिश करते देखे गये।