जशपुर/कुनकुरी। सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय आज कुनकुरी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। यहां कार्यक्रम को लेकर आयोजन समितियों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती कौशल्या साय इस वक्त जिले की कमान संभालीहुई हैं। ग्रामीणों से लगातार भेंट मुलाकात कर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर उनका जनसंपर्क कार्यक्रम निरंतर बना हुआ है। पहली दफा यहां विकास कार्यों में तेजी लाने सहित आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कर रही हैं। आज 26 दिसंबर को श्रीमती कौशल्या साय कुनकुरी के कंडोरा में दोपहर 1 बजे रौतिया समाज द्वारा आयोजित खेलकूद सम्मेलन में शामिल होंगी। उसके बाद शाम 5 बजे ग्राम उपरधिंचा में आयोजित सार्वजनिक राधा – कृष्ण पूजा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगी।