Site icon Groundzeronews

*आज बगीचा में जमकर होगी बरसात आरोपों की, करोड़ों के घोटालों, भ्रष्टाचार व स्थानीय समस्याओं को लेकर लामबन्द जनजाति हजारों की संख्या में करेंगे प्रदर्शन, गांव गांव से जुट रहे कार्यकर्ता, कांग्रेस के अंतर्कलह के बाद गणेश राम भगत के भाषण पर सबकी नजर……*

बगीचा/जशपुर। अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच की महारैली आज 27 अक्टूबर 2021 को बगीचा में होगी। इस हेतु जनजातिय सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान कर रहे हैं ।मंच के जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव ग्वाला ने बताया कि बगीचा के वनवासी कल्याण आश्रम कार्यलय के सामने स्थित हाईस्कूल मैदान में लोग इकट्ठा होंगे और दोपहर 12 बजे अखिल भारतीय जनजातिय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत जी के नेतृत्व में रैली प्रारम्भ होगी जो सर्वेश्वरी आश्रम होते हुए बगीचा का बाजार डाँड़ पहुँचेगी ।और दोपहर 2 बजे से विशाल सभा मे परिवर्तीत हो जाएगी सभा को राष्ट्रीय संयोजक श्री गणेश राम भगत ,मंच के संरक्षक एवम विधिसलाहकर अधिवक्ता रामप्रकाश पांडेय सहित मंच के प्रमुख नेता सम्बोधित करेंगे। सभा के पश्चात क्षेत्र के विभिन्न मांगों को यथा टाँगरगांव में प्रस्तावित प्लांट ,बगीचा के ग्राम सरडीह में प्रस्तावित एथेनॉल प्लांट तथा पाठ क्षेत्रों में बक्साइड उत्खनन की सुगबुगाहट सहित पहाड़ी कोरवाओं की भूमियों को अवैध रूप से हो रही खरीद फरोख्त ,एवम उल्टी दस्त से पहाड़ी कोरवाओं की मौत सहित जिले में हुए बड़े भ्रस्टाचार जैसे जिला चिकित्सालय में हुए 12 करोड़ के भ्रस्टाचार तथा ग्राम कुदमुरा में 16 करोड़ के डेम का घोटाला सन्ना के ग्राम भट्टा में बहे बांध एवम जशपुर के दिव्यांग केंद्र में हुए घटना सहित अन्य विषयों पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Exit mobile version