रायपुर,जशपुर:-छ्त्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार आदिवासी समुदाय के बीच ऐसा कुछ होने जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश मे हो रही है।आपको बता दें कि इसी साल छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है और इसी बीच खबर यह निकल कर आ रही है कि कल यानी 16 अप्रैल, रविवार के दिन प्रदेश की राजधानी रायपुर में डिलिस्टिंग की मांग को लेकर लाखों की संख्या में अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले आदिवासी समुदाय का बड़ा आन्दोलन होने वाला है।जिस आन्दोलन में देश भर के आदिवासी समुदाय की नजर टिकी है जहां बताया जा रहा है कि रायपुर में कल देश भर के आदिवासी नेतृत्व के दिग्गज जुटेंगे।सबसे खास बात यह है कि इस पूरे कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक, छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मंत्री कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत कर रहे हैं जो कि प्रदेश के जशपुर जिले से विलोंग करते हैं।बताया जाता है कि गणेश राम भगत की जनजाति समुदाय में काफी अच्छी पकड़ है और आदिवासी हित में हमेशा से इनके द्वारा बेबाक तरह से अपनी आवाज बुलंद करते हैं।इन दिनों गणेश राम भगत छ्त्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में भी जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले सैकड़ों बड़ी कार्यक्रम करते दिखते हैं।खैर अब आपको बता दें कि जनजाति सुरक्षा मंच का यह डिलिस्टिंग मुद्दा है क्या,डिलिस्टिंग वह है जो आदिवासी अपनी रीति रिवाज परम्परा को छोड़ कर विदेशी धर्म इशाई,मुश्लमान स्वीकार कर लिया है उन्हें आरक्षण की श्रेणी से बाहर किया जाये। मतलब धर्मांतरित लोगो को आदिवासी का लाभ ना दिया है।इसी मुद्दे को लेकर देश भर के कई राज्यों में पूर्व में ही आंदोलन हो चुका है।वहीं छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग लगभग सभी जिलों में पहले ही कई बड़े आंदोलन हो चुके हैं।जिसमें छ्त्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में अब बड़ा आन्दोलन की तैयारी हो चुकी है और राजधानी रायपुर से कल लाखों की संख्या में जनजाति समुदाय के द्वारा दहाड़ लगाई जायेगी।