Site icon Groundzeronews

*सड़क में उड़ती धूल से नगरवासी परेशान, ठेकेदार एवं विभाग के अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी, सड़क निर्माण के दौरान नहीं किया जा रहा पानी का छिड़काव, अब नगरवासी आंदोलन करने………….……*

दोकड़ा।(टंकेश्वर यादव)लोक निर्माण विभाग द्वारा बंदरचुवा से फरसाबहार मार्ग में 49 करोड़ रुपए की लागत से नवीन सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिससे निर्माणधीन सड़क में उड़ती धूल मिट्टी से नगरवासी खासे परेशान हैं।लेकिन विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का धूल से बचाव के लिए कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है,जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।बंदरचुवा से दोकड़ा होकर फरसाबहार मार्ग को जोड़ने वाली इस निर्माणधीन सड़क में पानी का छिड़काव नहीं होने की वजह से सड़क किनारे लगे दुकानदार खासे परेशान हैं।सड़क पर उड़ती धूल से बचने के लिए कई दुकानदारों ने अपनी दुकान को प्लास्टिक लगा कर घेर दिया है। ताकि धूल अंदर नहीं आ सके। कभी-कभी धूल के कारण इस मार्ग में राहगीर दुर्घटना का शिकार भी हो जा रहे हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले एक वर्षो से सड़क का निर्माण हो रहा है। इस दौरान उड़ने वाली धूल से लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही है। सांस द्वारा धूल के कण जब अंदर जाते हैं , तब वह खांसी से परेशान हो जाते हैं। कभी कभार तो टायर से टकरा कर गिट्टी भी उछलती है जो लोगों को लगती है। यहां के भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान धूल पर नियंत्रण के लिए विभाग की तरफ से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है,उन्होंने कहा है अगर विभाग एवं ठेकेदार द्वारा जल्द इसका समाधान नहीं किया गया तो मुख्य सड़क पर उतरकर सैकड़ों लोग आंदोलन की जायेगी । सड़क निर्माण के दौरान विभाग द्वारा इसमें लापरवाही बरती जा रही है। दोकड़ा क्षेत्र में सड़क के दो किमी के हिस्से में कई होटलें, इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें, फल और सब्जी विक्रेता, किराना, कपड़ा व्यवसायी हैं। धूल उड़ने से सभी की दुकानों का माल खराब होता है। इससे उन्हें आर्थिक हानि हो रही है। होटलों में खाद्य पदार्थों को ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है,जिससे दुकानदारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version