Site icon Groundzeronews

*जशपुर वासियों के लिए वरदान साबित होगा, आधुनिक तकनीक से लैस ट्रामा सेंटर : सुनील गुप्ता, सांसद श्रीमती गोमती साय के प्रयास से पूरा हुआ दिलीप सिंह जूदेव का सपना पूरा,देश मे आधुनिक स्वास्थ्य सेवा का विस्तार केंद्र सरकार की प्राथमिकता…………*

IMG 20221208 WA0099

 

जशपुर नगर। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रामा सेंटर जशपुर वासियों के लिए वरदान साबित होगा। सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले पीड़ितों को अब रांची,अम्बिकापुर और रायपुर की दौड़ लगाने से मुक्ति मिल सकेगी। भारतींय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने 23 करोड़ 75 लाख रुपए से बनने वाले इस ट्रामा और क्रिटिकल केयर सेंटर की स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सांसद श्रीमती गोमती साय की सक्रियता से जिलेवासियों की बरसो पुरानी मांग पूरी हो पाई है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को केंद्र सरकार से सीखना चाहिए कि किस तरह राजनीति के संकीर्ण सोच से ऊपर उठ कर लोगो की समस्या को दूर करने और विकास के लिए सरकार को काम करना चाहिए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पूरी ताकत केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ,पहुँचने से रोकने के लिए लगाई हुई है। वहीं,केंद्र सरकार जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के हित और विकास के लिए खुले दिल से काम कर रही है। सुनील गुप्ता ने कहा कि इस आधुनिक ट्रामा सेंटर में एक्सिडेंटल केस के साथ 10 बेड का आईसीयू,2 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड,आइसोलेशन वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा और विशेष मातृ केयर बेड की सुविधा भी मिलेगी। जशपुर जैसे सुदूर आदिवासी अंचल के लिए यह ट्रामा सेंटर मिल का पत्थर साबित होगा।

Exit mobile version