जशपुरनगर। अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा जशपुर जिला में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन 7 सितम्बर मंगलवार को किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में ग्रामीण इस आंदोलन में जुट रहे हैं। मंच ने बताया कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच जशपुर के द्वारा दिनांक -04.08 . 2021 को जशपुर जिला चिकित्सालय में हुए 12 करोड़ के भ्रष्टाचार तथा सन्ना तहसील के ग्राम – डुमरकोना एवं भट्ठा में जल संसाधन विभाग के द्वारा बनाये गये मिट्टी के बांध के बह जाने तथा उक्त बांध के पानी एवं मलबे से हुए किसानों को नुकसान पर तत्काल क्षतिपूर्ति देने एवं उक्त मामलों के दोषियों के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही किये जाने के संबंध में कार्यवाही किये जाने हेतु 15 दिवस का समय सीमा दिया गया था।
लेकिन उक्त संबंध में 15 दिवस व्यतीत होने के पश्चात् भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होने से मजबूर होकर उक्त विषियों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय जनजातीय सुरक्षा मंच के द्वारा लिया गया है। मंच ने कलेक्टर जशपुर को इस संबंध में ज्ञापन देते हुए बताया कि अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा दिनांक -04.08 2021 को जशपुर जिले के जिला चिकित्सालय 12 करोड़ के भ्रष्टाचार तथा तहसील सन्ना के ग्राम – डुमरकोना एवं ग्राम – भट्ठा में जल संसाधन विभाग के द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना एवं जिला खनिज न्यास निधि से लगभग दो करोड़ की लागत से 01 वर्ष पूर्व बनाये गये मिट्टी बांध के बह जाने तथा उक्त बांध के पानी एवं मलबे से हुए किसानों को गंभीर क्षति की तत्काल क्षतिपूर्ति देने तथा उक्त संबंध में दोषियों के विरुद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर कार्यवाही किये जाने हेतु मंच के द्वारा दिनांक -04.08.2021 को आवेदन पत्र दिया गया था और यह मांग की गई थी कि उक्त संबंध में 15 दिवस के भीतर संबंधित विभागों के माध्यम से आरोपियों के विरूद्ध प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराकर कठोर कानूनी कार्यवाही किया जाये। कितु 15. दिवस व्यतीत हो जाने के पश्चात् भी आज दिनांक तक उक्त सबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है , जिससे व्यथित होकर मच ने यह निर्णय लिया है कि दिनाक -07.09.2021 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कम्युनिटी हॉल में दोपहर 12 बजे से किया जायेगा।