Site icon Groundzeronews

*स्वर्गीय ओम प्रकाश साय की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, बड़ी संख्या में लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि…..*

IMG 20250529 WA0008

जशपुरनगर। स्वर्गीय ओम प्रकाश साय की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके निवास बगिया में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके परिजनों, सामाजिक संगठनों और गणमान्य व्यक्तियों की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली।सभा में लोगों ने पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय ओम प्रकाश साय को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन, व्यक्तित्व तथा समाज सेवा के कार्यों को स्मरण किया। श्रद्धांजलि सभा का वातावरण भावुक कर देने वाला था, जहां सभी की आंखें नम थीं और हर किसी के दिल में स्वर्गीय ओम प्रकाश साय की यादें ताजा हो गईं। स्व. ओम प्रकाश साय, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के छोटे भाई थे। उन्होंने अपने जीवन में सदैव सादगी, सेवा और सहयोग का मार्ग अपनाया। वे एक सरल, सहज और मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके असामयिक निधन ने परिवार के साथ-साथ समूचे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया था।श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, विभिन्न समाजों के प्रमुखों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि स्वर्गीय ओम प्रकाश साय ने समाज में कितना गहरा प्रभाव छोड़ा था।सभा के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

Exit mobile version