Site icon Groundzeronews

*शहादत को नमन :- आज भी याद किये जाते हैं एनईएस के जवान, एनईएस महाविद्यालय के पूर्व छात्र लव कुमार भगत और बेलसाजर तिर्की को दी गई श्रद्धांजलि, देश की सुरक्षा के लिए दी थी कुर्बानी, पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर का बताया गया गौरवशाली इतिहास……*

जशपुरनगर। जशपुर जिला मात्र भौगोलिक भू भाग ही नहीं है, वरन यह पवित्र भूमि वीर शहीदों की कि जन्मभूमि भी है ।आज महाविद्यालय के जांबाज़ पूर्व छात्रों को महाविद्यालय परिवार स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वक्त था पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्टूबर का इस अवसर पर शासकीय पी जी महाविद्यालय जशपुर नगर में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया, इस दिन को मनाने के पीछे एक गौरवपूर्ण इतिहास है ,21 अक्टूबर 1959 में लद्दाख में तीसरी बटालियन की एक कंपनी को भारत तिब्बत सीमा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था, कंपनी के टुकडी हॉटस्प्रिंग में चौकसी कर रहे थे ,तभी चीनी फौज के एक बड़े दस्ते से भारतीय बटालियन के जवानों ने डटकर मुकाबला किया, परंतु शूरवीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया हमारे बल के लिए वह हम सबके लिए यह गौरव की बात है, कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इन बहादुर जवानों की शहादत को देश के सभी केंद्रीय पुलिस संगठनों एवं सभी राज्यों की सिविल पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। आज महाविद्यालय परिवार गर्व महसूस कर रहा है कि महाविद्यालय से अध्ययन किए छात्र लव कुमार भगत कंपनी कमांडर ग्राम बिरला लोदाम जिला जशपुर जो कि एसटीएफ दुर्ग में पदस्थ थे। 27.8. 2013 को जिला जगदलपुर थाना मारदूंम के हर्राकॉन्ड्र के जंगल में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए ।जशपुर की मिट्टी इस शहादत को कभी नहीं भूल सकती। इसी प्रकार महाविद्यालय की ही पूर्व छात्र सहित उपनिरीक्षक वेलसाजर तिर्की ग्राम मढ़ियाझरिया चैटबा जशपुर जो बलरामपुर में पदस्थ थे दिनांक 8.01. 2005 को इंदपुर थाना रामचंद्रपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए इन सब की श्रद्धांजलि के बाद महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डी आर राठिया ने बताया कि देश के आंतरिक सुरक्षा में जशपुर जिले के नवयुवकों के योगदान को बताया तथा उनके आदर्शो को आत्मसात करने का अनुरोध किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज महाविद्यालय इस बात पर गर्व महसूस कर रहा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा में इस जिले के तथा महाविद्यालय के छात्र अपनी भागीदारी निभा रहे हैं ।आज महाविद्यालय परिवार अपने महाविद्यालय पूर्व छात्र लव कुमार भगत एवं प्रसाद अरविंद को स्मरण करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है प्राचार्य के साथ ही प्रो0 डीआर राठीया , प्रो0 पी सी सतपति, एनसीसी अधिकारी डॉक्टर ए आर पैंकरा एवं छात्र छात्राओं ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Exit mobile version