Site icon Groundzeronews

*स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शान से फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी देशभक्ति, निकाली गई प्रभात फेरी….*

IMG 20230815 111753 1 4 scaled

दोकड़ा। स्वतंत्रता दिवस पर समूचा क्षेत्र देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ था,हर ओर उत्साह और उल्लास का माहौल रहा।सभी लोग इस आजादी के पर्व को अपने पने तरीके से मनाने में जुटे रहे।सभी शासकीय संस्थानों एवं अर्धशासकीय संस्थानों में ध्वजारोहण कर धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम स्कूल दोकड़ा में स्वतंत्रता दिवस पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,स्कूलों में शान के साथ तिरंगा फहराया गया। बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए देशभक्ति का अनूठा उदाहरण पेश किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जनपद सदस्य कांति देवी,प्रह्लाद प्रसाद शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सलमोन तिर्की प्राचार्य,दिनेश चौधरी मंडल अध्यक्ष,नितेश चौधरी मौजूद रहे।शाला प्रांगण में ध्वजारोहण के पश्चात प्रभात फेरी निकाली गई, बच्चों ने जय हिंद के नारे के साथ निकली प्रभात फेरी दोकड़ा मुख्य नगर में होकर गुजरी फिर स्कूल प्रांगण में समापन हुई।इसके पश्चात बच्चों द्वारा अनेक वेशभूषा धारण कर देशभक्ति गीत एवं लोक संस्कृति से जुड़ी करमा नृत्य,छतीसगढ़ी,ओड़िया गीतों में शानदार नृत्य प्रस्तुत की गई।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सभी प्रतिभागियों का तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।इसके पश्चात मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।इस मौके पर रूपचंद बघेल,प्रतिभा शर्मा,आयुष गुप्ता,अतुल गुप्ता,परमील भगत,बालेश्वर यादव,अरुण मानिक,सूरजनाथ,नवीन यादव सहित संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिका एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Exit mobile version