जशपुरनगर। सड़क निर्माण की सुस्त गति और निर्माणाधीन सड़क में उड़ रहे धूल के गुबार से परेशान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिले को सरगुजा और उत्तरप्रदेश से जोड़ने वाली मुख्य सड़क चराई डांड़ से बगीचा के बीच स्थित साही डांड़ के आसपास की सड़क बीते 9 माह से निर्माणाधीन है। ठेकेदार ने सड़क को खोद कर मिट्टी मुरुम का काम पूरा कर लिया है। लेकिन,डामरीकरण का काम अभी शुरू नही हो पाया है। बरसात के दौरान कीचड़ से परेशान रहे स्थानीय रहवासी,मौसम साफ होते ही उड़ रहे धूल के गुबार से हलाकान है। ग्रामीणों का कहना है कि धूल से उनके दुकान और घर के समान नष्ट हो रहे हैं,साथ ही इसका स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। धूल से बचाव के लिए ठेकेदार द्वारा नियमित पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है। इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराएं जाने के बाद भी स्थिति में सुधार न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह लामबंद हो कर,सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके पर पहुँचे तहसीलदार और थाना प्रभारी द्वारा 8 दिन के अंदर सड़क का डामरीकरण कराने और सुबह शाम पानी का छिड़काव करने के लिखित आश्वासन के बाद,जाम समाप्त हो गया।