Site icon Groundzeronews

*उल्लास समर कैंप का हुआ समापन जशपुर के युवा और किशोर लोगों के बीच रचनात्मकता और कल्पनाशीलता को उड़ान देने का मंच है छत्तीसगढिया क्लाउड अ सोसीओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन..*

IMG 20230822 WA0155

जशपुरनगर। छत्तीसगढिया क्लाउड अ सोसीओ कल्चरल ऑर्गनाइजेशन के द्वारा उल्लास समर कैंप का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, समापन समारोह में चित्रकला प्रदर्शनी और गुजराती लोक नृत्य की प्रस्तुति हुई।

20 दिवसीय समर कैंप में छात्र छात्राओं को अभिनय, चित्रकला, नृत्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया.

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढकर उल्लास समर कैंप में भाग लिया। चित्रकला सीखने वाले छात्रों ने नैचर स्टडी, 2 डी, 3 डी और स्टील लाइफ बनाना सीख वहीं नृत्य में प्रशिक्षक प्राप्त कर गुजराती लोक नृत्य सीख कर प्रदर्शन किया। अभिनय सीख रहे छात्रों ने ध्वनि एवं संभाषण, शरीर संचालन एवं संवाद अदायगी पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षक विशेष रूप से जशपुर में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आए थे जो एशिया के प्रथम संगीत विश्वविद्यालय इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से अपने विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है।


छत्तीसगढिया क्लाउड के डॉ. आनंद कुमार पांडेय ने बतलाया की आने वाले समय में इस तरह के आयोजन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों मे बढ़ोतरी की जाएगी जिससे अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्राप्त हो सके, साथ ही आगे विद्यालय तथा महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

Exit mobile version