कांसाबेल। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत कांसाबेल के श्रद्धालुओं का आज विशेष दल पवित्र धाम की श्री रामल्ला दर्शन आध्यात्मिक यात्रा पर रवाना हुआ। सुबह कांसाबेल से बस को पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं सहित विदा किया।
इस मौके पर श्रद्धालुओं में धार्मिक उल्लास और उत्साह का वातावरण रहा। कार्यक्रम में नारायण दास, जनपद के कर्मचारी ADEO आशा एक्का, करारोपण अधिकारी श्री बघेल, सचिव जयराम चौहान सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह योजना उनके लिए आत्मिक शांति और ईश्वर के दर्शन का अद्भुत अवसर लेकर आई है।जिले में लगातार मिल रही इस योजना की सौगात से आमजन में उत्साह एवं धार्मिक आस्था और मजबूत हो रही है।
*मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को हरि झंडी दिखाकर किया गया बस को रवाना, श्री राम लल्ला दर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं ने CM विष्णुदेव साय का जताया आभार……*

