Site icon Groundzeronews

*big breaking:- ट्रकों के आमने – सामने भिडंत में एक चालक की मौत, क्लीनर घायल, इस वजह से टकराए दोनों ट्रक…*

IMG 20240924 134519

 

जशपुरनगर. शहर के पास से गुजरने वाले एनएच 43 में एक भीषण दुर्घटना हुई है। ग्राम डोड़काचौरा में यह घटना हुई है। बताया जा रहा है कि इनमे से एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसके चलते वह तेज रफ्तार में लहराते हुए सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। बताया जा रहा है कि एक ट्रक में सीमेंट लेकर चालक लोदाम जा रहा था। वहीं सामने से आ रहे ट्रक का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे वह अनियंत्रित हो गया। जिससे दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई।घटना में सीमेंट लोड ट्रक पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही दूसरे ट्रक का ड्राइवर स्टेयरिंग में फंस गया था। जिसे गैस कटर के मदद से बाहर निकाला गया। ड्राइवर सहित दोनो ट्रकों के क्लीनर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Exit mobile version